तीन दिसम्बर को कस्बे के एक युवक की बारात मडियाहूं के शीतलगंज गयी थी।बारात में शामिल होने कजगांव नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान भी गए थे।वह मैरेज हाल में थे।उसी समय किसी ने फिरोज खान के कि कार का शीशा तोड़ दिया।उस मामले में मडियाहूं कोतवाली में अज्ञात के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया था।फिरोज खान को कजगांव के कुछ लोगों पर शक है।मंगलवार को ईओ आस्था पाठक ने एक आवश्यक बैठक बुलाया था।जिस दौरान बैठक कक्ष के बाहर कुछ लोगों के बीच गाली-गलौज हुआ।उसके बाद पथराव हुआ।मौके पर भगदड़ मच गई।इस बारे में ईओ सुश्री आस्था पाठक ने बताया कि मैं कार्यालय के अंदर मीटिंग में थी।बाहर गाली-गलौज की आवाज आ रही थी।पथराव की आवाज भी हुई।दूसरी तरफ चेयरमैन के भाई ने बताया कि सभासद अखिलेश यादव व एक अन्य सभासद पुत्र के ऊपर शक था कि इन लोगों ने ही शीशा तोड़ा है।इसी बात को लेकर बहस हो रही थी।उन लोगों ने ही गाली-गलौज किया।उसके बाद कुछ लोगों को बुलाकर पथराव किया।उधर अखिलेश यादव ने बताया कि फिरोज खान ने मुझ पर झूठा आरोप लगाते हुए गाली-गलौज किया।शीतलगंज में जहां गाड़ी खड़ी थी वहां पेट्रोल पंप है।वहां लगे कैमरे से आरोपी को देख कर किसी पर आरोप लगाना चाहिये।घटना के बारे में थानाप्रभारी किशोर कुमार चौबे ने बताया कि गाली-गलौज होने की सूचना मिली थी।हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद है।