जौनपुर:आप ने निकाली केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा


शाहगंज(जौनपुर)
कस्बे में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को विफल बताते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। तहसील परिसर में एसडीएम को सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा और नोटबंदी के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 1400 करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की। बगैर अनुमति जुलूस निकालने पर आप नेताओं की प्रशासनिक अधिकारियों से बहस भी हुई।
मंगलवार को दोपहर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कस्बे के पक्का पोखरा मैदान में एकत्रित हुए और यहां से जुलूस की शक्ल में तहसील के लिए प्रस्थान किया। जिलाअध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं के हाथ में महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ लिखे नारों वाली तख्तियां थीं। महिला और पुरुष कार्यकर्ता केंद्र सरकार को लुटेरा बताते हुए नारेबाजी करते मुख्य मार्ग स्थित रामलीला भवन चौक, कोतवाली चौक, हुसैनगंज और जेसीज चौक होते हुए पदयात्रा तहसील परिसर पहुंचे और वहां जोरदार नारेबाजी की।
बगैर अनुमति जुलूस निकालने पर तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार से आप नेताओं की जमकर बहस भी हुई। यहां एसडीएम को केंद्र सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर सार्थक कदम उठाने और नोटबंदी के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा 1400 करोड़ के कथित घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। पदयात्रा में पार्टी के शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष शिवजी मिश्रा और सचिव सुनील मौर्या समेत तमाम पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।