जौनपुर/भंडारी वार्ड: भंडारी वार्ड के कुरचनपुर गांव में ग्रामीणों का आरोप है कि पूनम विश्वकर्मा जो खुद को भाजपा कि नेता कहती फिरती है, अपने ही गांव के लोगो को पीने के पानी को तरसा रही हैं।बता दे कुचनपुर गांव में पानी की काफी समस्या थी जिसे देखते हुए विभाग द्वारा गांव में एक मिनी ट्यूबेल लगाने का निर्णय लिया गया,और एक मिनी ट्यूबल पूनम विश्वकर्मा जी की सहमति से उनके खेत के पास सड़क किनारे लगा दिया जिसका स्टार्टर उनके खेत के पास बने कमरे में लगा दिया गया।कुछ दिनों तक तो सब ठीक था उनके घर का कोई भी ट्यूबबेल चालू कर देता था और सबको पानी मिल जाता था।लेकिन आज महीनों से उनके द्वारा ट्यूबबेल ठीक से नहीं चलाया जा रहा है कभी दस मिनट तो कभी पंद्रह मिनट के लिए चालू होता है जब कोई चालू करने को कहता है तो उनका कहना है यहां से उपडवा ले जाइए इसे ।पानी की समस्या की बात की शिकायत जब द दस्तक 24 चैनल के सवादाता ने नगर पालिका जल निगम JE रागिनी मौर्या से की तो उन्होंने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि ट्यूबल तो लगा है मगर जिस महिला के घर के पास लगा है हम लोगो के बार बार कहने पर भी वो ट्यूबल चालू नहीं करती हैं।भाजपा नेता महिला और सबंधित अधिकारियों की कार्यवाही से हार कर ग्रामीण इस बार नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं।