जालौन: बैंक के बंदी एवं कर्मचारियों की हड़ताल का असर ग्राहकों पर रहा

कालपी जालौन । लगातार बैंक के बंदी एवं कर्मचारियों की हड़ताल का असर ग्राहकों एवं व्यापारियों के ऊपर पड़ रहा है। निजीकरण के विरोध मे देश व्यापी हड़ताल के कारण 10 लाख बैंक कर्मचारी 15 व 16 मार्च को दो दिनों की हड़ताल कर रहे है। इसके पहले 13 मार्च को माह का द्वितीय शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रही थी।

लगातार तीसरे दिन सोमवार को बैंक बंद की शाखाएं बंद होने की वजह से ग्राहकों को अपने – अपने ए.टी.एम.कार्ड से रकम निकलवाने की जरुरत महसूस हुई। लेकिन अधिक निकासी होने की वजह से ए.टी.एम.मशीन भी खाली हो गयी है। कई स्थानों मे ए.टी.एम.मे शटर गिरे होने की वजह से ग्राहक वापिस लौट गये। इंडियन बैंक मैन शाखा,मंडी शाखा कैनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा आदि बैंको की शाखाओ मे ताले लटके रहे। इसी प्रकार अपने – अपने खातों से रकम को आर.टी.जी.एस से ट्रांसफर कराने वाले व्यापारियों तथा दुकानदारों के कार्य न होने से परेशानिया उठानी पड़ी।
रिपोर्ट-नाहिद अंजुम तहसील कालपी(जालौन)