दिनांक 13 मार्च से 17 मार्च तक संचालित रोवर रेंजर प्रशिक्षण/ जांच शिविर के पंचम दिवस पर आयोजित समापन कार्यक्रम, अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति के संयुक्त समारोह में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रोवर रेंजर, एनसीसी, एनएसएस एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए । कहा कि जीवन में अगर सफल होना है तो पूर्ण समर्पण और मनोयोग के साथ हमें अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ प्रदर्शन करना होगा। आगे उन्होंने कहा रोवर रेंजर वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा संगठन है जो सेना के बाहर और सेना के साथ खड़े रहने वाला एकमात्र संगठन है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा कि जिस समय स्काउट और गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल ने इस संस्था को खड़ा किया था तब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा । कि जिस संस्था की नींव हम रख रहे हैं वह एक दिन इतनी ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदाता संगठन बन जाएगा। यह संगठन न केवल युद्ध के दौरान सेना को सहयोग करता है अपितु शांति काल में भी समाज के सभी तबकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु 24 घंटे तत्पर रहता है। कार्यक्रम में आगे बोलते हुए गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने रोवर रेंजर ने विगत 5 दिनों में प्राप्त किए प्रशिक्षण को न केवल याद रखने की सलाह दी अपितु जीवन में उसे अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। 5 दिनों के प्रशिक्षण शिविर को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षक मुकेश बाबू सक्सेना ने जिन गतिविधियों को बच्चों के बीच संचालित किया उसकी विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। रेंजर प्रशिक्षक डॉ अर्चना व्यास ने सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए हमेशा तत्पर रहने को कहा। इस शिविर में दयानंद वैदिक कॉलेज, उरई के 50 रोवर रेंजर्स, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के 55 रोवर रेंजर्स एवं गांधी महाविद्यालय, उरई के लगभग 60 रोवर रेंजर ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम में जिला स्काउट गाइड कमिश्नर डॉक्टर प्रवीण पांडे, जिला सचिव श्री राकेश निरंजन जी, दयानंद वेदिक कॉलेज के रोवर प्रभारी डॉ नीरज कुमार द्विवेदी, डॉक्टर श्रवण कुमार त्रिपाठी रेंजर प्रभारी डॉ शीलू सेंगर, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के रोवर प्रभारी श्री भूपेंद्र त्रिपाठी रेंजर प्रभारी डॉ मधुरलता द्विवेदी और पूरे कार्यक्रम की संयोजिका एवं गांधी रेंजर प्रभारी डॉक्टर रिचा सिंह, रोवर प्रभारी डॉ अरुण सिंह जी की उपस्थिति इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
रिपोर्ट-रेहान रजा