हृदय रोग संस्थान कानपुर मे पर्चा बनवाने को लेकर जमकर होती है दलाली?

 

कानपुर,(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 फरवरी 2025 स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देशित किया है लेकिन वहां के दलाल और डॉक्टरों की मिलीभगत से आम जनता के जेवो पर डाला जाता है ड़ाका दूर दराज से आए मरीजो के ओपीडी पर्चे जब नहीं बन पाते हैं। कारण अंदर पर्चा बनाने बैठे भ्रष्ट कर्मचारी चंद पैसों की लालच में मरीज को इधर से उधर भटकाते रहते हैं कभी तीन नंबर खिड़की पर जाओ तो तीन नंबर वाले चार नंबर पर भेज देते हैं और इस खिड़की से उस खिड़की तक मरीज भटक भटक कर मजबूरी में होकर दलाल का सहारा लेते हैं इधर पहले से ही सक्रिय दलाल ₹1 का पर्चा सौ गुना में बनबा कर  हांतो हाथ दे देते हैं जिसमें दलाल साफ कहता है कि मुझे पैसे अंदर भी देने पड़ते हैं जिसमें साफ जाहिर होता है कि सबकी मिली भगत से यहां दलाली होती है।

Leave a Comment