गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर की धीमी रफ्तार को देखते हुए मार्च 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद काफी कम लग रही है 13 दिसंबर 2024 से ध्वस्तीकरण के साथ शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण शुरू हुआ था,निर्माण की गति धीमी होने से ना तो अभी गोकर्ण तीर्थ का निर्माण पूर्ण हो पाया है ना ही नाली और समतलीकरण का कार्य पूर्ण हो पाया है कॉरिडोर निर्माण के चलते शिव मंदिर और तीर्थ परिक्षेत्र में पेयजल के स्रोत बंद कर दिए गए हैं ,इधर मौसम गर्म होने से श्रद्धालुओं और दुकानदारों के लिए पेयजल की किल्लत बढ़ गई है, दुकानदारों ने पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है कॉरिडोर निर्माण में सुरक्षार्थ आवागमन रोकने के लिए रास्तों को बंद कर दिया गया है, इन तीन महीनों में शिव मंदिर और तीर्थ परिक्षेत्र में जीवन यापन करने वाले दुकानदारों फूल बेलपत्र विक्रेता,मालियों, पंडा,पुरोहितों का व्यवसाय प्रभावित है, दुकानदार अपनी दुकानों पर मायूस बैठे दिखे
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता