उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के ग्राम रठेरा में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी रास्ते में जमा रहता है। बरसात के दिनों में करीब दो से तीन फुट पानी सड़क पर भर जाता है। इस समय सड़क पर जलभराव रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बरसात में जलभराव से गंदा पानी घरों में घुस जाता है , और वही मैनपुरी सिरसागंज मुख्य मार्ग रठेरा में तो नाला उफान पर है। जहा लोगो का अब घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। घर के सामने नाला होने कारण और नाले की सफाई न होने पर नाले से दुर्गन्द आ रही है , जोकि बीमारी को दावत दे रही है।
समस्या समाधान की मांग को लेकर पहले कई बार मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वही लोगो ने बताया की ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुए और कही और का सफाई फोटो डाल दिया गया है। लोगो ने गांव में सफाई कर्मी कभी नहीं आने की भी शिकायत की है। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
इस अवसर पर ,कल्लू सिंह , शिवदयाल सिंह , विपन , रवि कुमार , अनिल कुमार , हरिओम , विनोद कुमार , आदेश कुमार , रोहित कुमार , पिंकू , संदीप फौजी , टिंकू , सुरेंद्र सिंह , सचिन , आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोटर – अर्पित यादव