मैनपुरी में खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाना एसडीएम किशनी को पड़ रहा भारी ?

खनन माफिया दे रहे मैनपुरी प्रशासन को खुली चुनौती,माफ़िया सिंडिकेट बेख़ौफ़ , जेसीबी संचालक एसडीएम को गाड़ी से कुचलने की दे रहा धमकी। एसडीएम के आने पर जिंदा वापस न जाने की धमकी का ऑडियो वायरल ।ऑडियो में खुलेआम दी जा रही धमकी,एसडीएम के लिये अभद्र भाषा का हो रहा इस्तेमाल। ऑडियो वायरल होने पर जिले में मचा हड़कंप,प्रशासन के इकबाल पर खड़े हो रहे सवाल। ऑडियो में जनपद की किशनी तहसील के समान क्षेत्र के जेसीबी संचालक की बातचीत का किया जा रहा दावा।

एसडीएम प्रसून कश्यप ने मिट्टी खनन करने पर बड़ा अभियान चला रखा है। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने पलौड़ी में अवैध खनन कर रहे दो डंपर व एक ट्रैक्टर को पकड़कर भारी जुर्माने की कार्रवाई कराई थी। खनन करने वाले रात में तहसील के आसपास एसडीएम की रेकी कर रहे हैं। ताकि उनकी लोकेशन पता चलती रहे।

एसडीएम को नहीं मिला पुलिस बल

वायरल ऑडियो की जानकारी करने पर एसडीएम प्रसून कश्यप ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पूर्व मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर पलौड़ी में छापा मारा था। खनन कर रहे काफी लोगों की मौजूदगी की आशंका होने पर किशनी थानाध्यक्ष से पुलिस बल मंगवाया। थानाध्यक्ष ने पुलिस बल की कमी का हवाला देकर एक कांस्टेबल व एक होमगार्ड को मौके पर भेजा। उन्होंने रात में ही एएसपी को सूचना दी व वायरलेस से कंट्रोल रूम से पुलिस बल की मांग की। किशनी, कुसमरा व बेवर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। खनन कर रहे वाहन थाने पर लाये जा सके। शिकायत पत्र लिखकर डीएम से की है। खनन विभाग के अधिकारी भी मौके पर आने से कतराते हैं। डीएम से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की मांग करेंगे। वायरल ऑडियो की जांच करवाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।

रिपोटर - अर्पित यादव