यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं द्वारा दो स्कूलों से आवेदन करने की जानकारी सामने आई है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं। सचिव के निर्देश पर विभाग प्रथम चरण में ऑनलाइन गोपनीय जांच करा रहा है। जांच पूरी होते ही विभाग संबंधित कॉलेजों पर तैयारी करेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल पर नकेल कसने से नकल माफियाओं के हौसले पस्त हो चुके हैं। ऐसे में अब नकल माफियाओं ने नया तरीका खोजा है। कई छात्रों के दो जगह एडमिशन कराकर आवेदन कराए गए हैं। ऐसे में उनकी मंशा है कि जिस जगह परीक्षा केंद्र ऐसा मिल जाए जहां वे नकल करा सकें। जानकारी होते ही विभाग ने ऑनलाइन गोपनीय जांच शुरू करा दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं से एक छात्र के दो जगह के आवेदन की शिकायत मिलती है या फिर जानकारी आती है तो तुरंत उसका संज्ञान लेकर जांच कराएं। सूत्रों की मानें तो विभाग गोपनीय जांच के साथ ही कार्रवाई के लिए तैयार है। यदि संबंधत प्रधानाचार्यों ने आवेदन डिलीट नहीं किया तो दो जगह-जगह आवेदन मिलने पर प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई होगी कॉलेज परीक्षा से डिबार भी किया जा सकता है।
त्रुटि ठीक करने का अंतिम मौका
सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2023-24 के लिए छात्र-छात्राओं के शैक्षिक अभिलेखों में किसी प्रकार के संशोधन के लिए अंतिम मौका दिया है। यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो प्रधानाचार्य क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ को ऑफलाइन आवेदन भेजकर त्रुटि सही करा सकते हैं। इसके बाद किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर प्रधानाचार्य स्वयं जिम्मेदार होंगे।
सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद से दो जगह आवेदन करने वालों की जांच चल रही है। जल्द ही संबंधितों को नोटिस जारी होंगे। विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। – अजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक