पूरनपु में बिजली विभाग के एक अधिकारी के मोटी रकम लेकर बिजली लाइनें परिवर्तित करने, अवैध कनेक्शन और बिलों में हेराफेरी सहित कई शिकायतें उच्चाधिकारियों से की गईं थीं। इनकी जांच के लिए शनिवार को दो सदस्यीय टीम पूरनपुर पहुंची।
पीलीभीत के अधिशासी अभियंता सुधीर भारती और बरेली के लेखाकार विभोर मित्तल ने पूरनपुर पहुंचकर शिकायतों की जांच की। असम हाईवे पर एक प्लांट के ऊपर से निकली बिजली लाइन को अवैध तरीके से हटाने के लिए मोटी रकम वसूलने, साथी कर्मचारियों की मिलीभगत से बिलों में गड़बड़ी करने, व्यावसायिक कनेक्शन गलत तरीके से देने आदि के मामले जांच में शामिल रहे।
नगर में जांच करने के बाद टीम शेरपुरकलां उपकेंद्र भी पहुंची। जांच शुरू होने से गड़बड़ी करने वाले अफसर, कर्मचारियों में खलबली मची रही। कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने जोड़तोड़ शुरू कर दी है। अधिशसी अभियंता सुधीर भारती ने बताया की जांच गोपनीय है। पूरी होने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।