मैनपुरी से मजेदार खबर, शादी में डीजे वाले से हुआ प्यार, थाने में बेटी के सामने झुका परिवार

शादी समारोह में शामिल होने गई युवती डीजे वाले को दिल दे बैठी। प्यार परवान चढ़ा तो डीजे वाले से शादी का ऐलान कर दिया। परिजनों ने विरोध किया तो विवाद थाने पहुंच गया। थाने में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से लिपट कर रोने लगे। दोनों का प्यार देख परिजन भी झुक गए। 15 दिन बाद दोनों की शादी को सहमति दे दी।

पहली ही नजर में हुआ प्यार का इजहार

बेवर क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती तीन माह पहले छिबरामऊ के एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई थी। छिबरामऊ निवासी युवक गेस्ट हाउस में डीजे बजा रहा था। युवती ने डीजे पर डांस के लिए अपनी पसंद के गाने की फरमाइश की। युवक ने बिना देरी किए युवती की पसंद का गाना बजा दिया। इस पर युवती डीजे वाले पर फिदा हो गई। डीजे वाले के सामने अपने प्यार का इजहार किया और एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। घर पहुंच कर युवती ने डीजे वाले को फोन किया। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। पहले छिप-छिपकर बात हुई। फिर युवती ने स्वजन से कह दिया कि जब प्यार किया तो डरना क्या। अब प्रेमी से खुलेआम बात करेगी। प्रेमी दूसरी जाति का है। इसलिए परिजनों दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे।

थाने में जब दोनों लिपटकर रोने लगे

युवती ने मंगलवार को परिजनों के सामने तत्काल शादी की शर्त रख दी। शादी न करने पर बिना शादी के ही प्रेमी के घर जाने का ऐलान कर दिया। युवती का गुस्सा देख स्वजन ने पुलिस से सहायता मांगी। युवती को थाने ले जाया गया। पुलिस ने प्रेमी को भी थाने बुला लिया। एक-दूसरे को देख दोनों की आंखों से आंसू बहने लगे। दोनों एक-दूसरे से लिपट कर दहाड़े मारकर रोने लगे। युवती कह रही थी कि उसने अमीरी-गरीबी, जाति को देखे बिना प्यार किया है। अब प्यार को पाना ही मेरी मंजिल है। प्रेमी भी युवती की हर खुशी का ख्याल रखने का वादा कर रहा था। दोनों के प्रेम के सामने युवती के स्वजन नरम पड़ गए। युवती और युवक के स्वजन ने तय किया कि 15 दिन बाद दोनों का विवाह कर दिया जाएगा।