जूनियर हाईस्कूल जिरौनिया के बच्चों और अभिभावकों ने बताया कि शुक्रवार को किसी ने लंच की घंटी सुबह 11:30 बजे ही बजा दी, जबकि समय 12 बजे का है। बच्चे इंटरवल समझकर खड़े हो गए। इससे नाराज होकर महिला अनुदेशक ने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। बैंडमिंटन से भी बच्चों को पीटा। बच्चों को पीटने के मामला शनिवार को तूल पकड़ गया। शिकायत बीईओ तक पहुंची।
जिरोनिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार से भी शिकायत की गई। चौकी इंचार्ज ने स्कूल पहुंचकर जानकारी ली। मामले में अनुदेशक नीतू ने बच्चों की पिटाई करने से इंकार किया। कहा कि बच्चे बाउंड्री कूद कर जा रहे थे, इसी में चोटिल हुए। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अमूल कुमार ने बताया कि जानकारी होने पर स्कूल से रिपोर्ट मांगी है। उच्च अधिकारियों निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।