पीलीभीत में डीएम संजय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को ब्रह्मचारी घाट का निरीक्षण किया। घाट पर सुंदरीकरण कराने व बारिश के दिनों में देवहा नदी के कटान को रोकने के लिए ठोकरों को बनाए जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने ब्रहमचारी घाट पर वंदन योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को कराने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्मचारी घाट पर पार्क, श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, घाट का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय निर्माण व सड़क निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा किया जाए।
बाद में डीएम ने सेवायोजन कार्यालय पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से संचालित निशुल्क कक्षाओं का जायजा लिया। यूपीएससी व एनईईटी में पंजीकृत विद्यार्थियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।