पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद की नगर पालिकाओं के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पलिकाओं को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार सम्पन्न किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा तीनों नगर पालिकाओं में कूड़ा निर्माणाधीन एमआरएफ की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि 02 अक्टूबर से पूर्व समस्त वार्डों में कूडे उठान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा कूडा ठेलियों/गाड़ियों पर गीले व सूखे कूडे़ के लिए अलग अलग डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा आम जनमानस को भी जागरूक किया जाये कि कूड़ा निर्धारित डस्टबिन में ही डाल जाये। समस्त चैराहों पर कोरोना के प्रचार प्रसार हेतु लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कराया जाये।
नगर पालिका पीलीभीत की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शहर की काशीराम कालोनी की स्थिति के सम्बन्ध में आवास विकास कालोनी में स्थित आवास के सम्बन्ध में जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा अवगत कराया गया कि कालोनी में कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नही है तथा हैण्ड पम्प को रिवोर करने व साफ सफाई की विशेष आवश्यकता है, इसी तरह ईदगाह/ ट्रांसपोर्ट की कालोनियों के सम्बन्ध में भी जांच नगर मजिस्टेªट व उप जिलाधिकारी सदर द्वारा उपरोक्त समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिनका संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा आवास विकास से सम्बन्धित अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर उपरोक्त कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छता मिशन के तहत आई 18 कूड़ा वाहनों के माध्यम से कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बीसलपुर नगर पालिका की समीक्षा के दौरान काशीराम आवास कालोनी मंे अवशेष कार्यों को आवास विकास के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये कल ही जांच कर आवंटन हेतु पुनः प्रेस विज्ञाप्ति जारी करने व अब तक प्राप्त आवेदनों की जांच कर आंवटन की प्रक्रिया व्यवस्थाऐं ठीक होने के उपरान्त कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा साफ सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में सभी चिन्हित स्थलों पर कूडा निस्तारण हेतु डलाव निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा जहां पर डलाव बनाना सम्भव नही हैं वहां पर बडे डस्टबिन लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पूरनपुर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर के प्रमुख पार्को की साफ सफाई करने तथा कूड़ा निस्तारण में उपरोक्त निर्देशों के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त अधिशासी अधिकारियों को मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने व दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराने हेतु जांच कर जुर्माना लगाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीलीभीत श्रीमती निशा मिश्रा, अधिशासी अधिकारी बीसलपुर, अधिशासी अधिकारी पूरनपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।