लखनऊ में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) में तैनात दरोगा सांवल प्रसाद के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया गया है। ईओडब्ल्यू के एएसपी महेंद्र पाल सिंह के मुताबिक दरोगा पर शाइन सिटी संबंधी केसों से जुड़े आरोपियों से रिश्वत में नकदी और जमीन लेने की बात सामने आई थी। जिसके आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे निलंबित कर दिया गया है।
सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार गिरि ने बताया कि दरोगा सांवल प्रसाद शाइन सिटी से संबंधित 18 केसों की विवेचना कर रहे थे।
इसीबीच गोसाईंगंज निवासी दुर्गेश सोनी ने आरोप लगाया कि सांवल ने पूछताछ करने के लिए उससे संपर्क किया और फोन पर दुर्गेश से चार लाख रुपये व 4000 वर्ग फीट जमीन की मांग की।
दुर्गेश ने शाइन सिटी को मोहनलालगंज के हबुआपुर में स्थित अपनी दो बीघा जमीन एक करोड़ 64 लाख रुपय में बेची थी।
उसके विरोध पर जेल भेजने की धमकी भी दी। जिसकी शिकायत उसने विभागीय लोगों से की थी।
दुर्गेश ने दरोगा की फोन पर हुई रिश्वत मांगने से लेकर जेल भेजने की धमकी तक की कॉल रिकॉर्डिंग कर रखी थी।
जिसको ईओडब्ल्यू के अधिकारियों तक पहुंचा दी। जिसके बाद जांच के आधार पर ईओडब्ल्यू की तरफ से आरोपी दरोगा पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
दरोगा पर आरोप लगने के बाद डीएसपी श्यौदान सिंह ने मामले की प्रारंभिक जांच की। फारेंसिक जांच में कॉल रिकॉर्डिंग सही पाए जाने के बाद उसे दोषी पाया गया।