पीलीभीत से माला तक रेल विद्युतीकरण के लिए किया निरीक्षण

पीलीभीत में इलेकि्ट्रक रेल सेवा के लिए मैलानी से पीलीभीत तक फरवरी माह में लाइन डाली जाएगी। शाहगढ़ से पीलीभीत तक काम में तेजी आने के साथ ही शनिवार को अधिकारियों ने पूरे रेल ट्रैक का निरीक्षण किया। जल्द ही यहां लगाए गए खंभों पर तार खींचने का काम शुरू किया जाएगा।

पीलीभीत- मैलानी के मध्य शाहगढ़ से मैलानी तक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। अभी शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच ट्रेन का संचालन शुरु नहीं हो सका है। यहां पर माला नदी पर पुल बनाने का काम किया जा रहा था। पुल भी तैयार हो गया है। इधर माला जंगल में पुल को छोड़कर अन्य स्थानों पर बिजली के पोल को लगवा दिया गया है। इन पोलों पर तार डाले जाने हैं। फरवरी से पूरा ट्रैक खोले जाने की संभावना और दावा के बीच कार्यदायी संस्था ने काम को तेज कर दिया है। लगाए गए बिजली के पोलों पर वायरिंग का काम होना है।

इसको लेकर शनिवार को प्रबंधक आरवीएनएल कृष्ण मोहन विश्वकर्मा ने पीलीभीत से माला ब्रिज तक कार्य का निरीक्षण किया। जिससे जल्द से जल्द पीलीभीत से माला तक विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके। क्षेत्र में कार्य कर रहे मधुर गोयल और सर्वेश कुमार को इस दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उम्मीद है कि अगले सप्ताह वायरिंग करने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिससे पीलीभीत से माल तक विद्युतीकरण पूर्ण किया जा सके। इस दौरान निरीक्षण में रवि प्रकाश , सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।