पीलीभीत में घायल बालक ने दम तोड़ा, पड़ोसियों पर हत्या का आरोप

कलीनगर के कस्बे के 12 वर्षीय घायल बालक की उपचार के दौरान शनिवार रात मौत हो गई। परिजनोंं ने पड़ोसियों की पिटाई से सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि खेलते समय चोट लगने से बालक घायल हुआ था।

कलीनगर के वार्ड नंबर सात निवासी महेंद्र पाल ने बताया कि उनके 12 वर्षीय पुत्र अंश को 19 सितंबर की सुबह पड़ोस के रहने वाले चार व्यक्ति घर से खींचकर ले गए और उसकी पिटाई की। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत देख परिजन बच्चे को शहर ले गए, लेकिन बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजन बच्चे को इलाज के लिए रोहतक के एक अस्पताल में ले गए। शनिवार शाम बच्चे की मौत हो गई।

इसके बाद परिजन शव को यहां लाए और थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ अचल कुमार का कहना है कि प्रथमदृष्टया जांच के दौरान खेलते समय मुंह के बल गिरने से बच्चे के चोट आने की बात सामने आई है। परिजन की ओर से उस दिन चौकी, थाना या यूपी- 112 पर घटना की कोई सूचना नहीं दी गई थी।