मैनपुरी जिले के इंद्रदीप शाक्य ने NET JRF परीक्षा में सफलता प्राप्त की

मैनपुरी : इंद्रदीप शाक्य पुत्र श्री अनिल कुमार शाक्य मुकटपुर किशनी मैनपुरी ने भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, NTA द्वारा आयोजित NET JRF परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। पाली विभाग में ओबीसी के लिए आरक्षित केवल एकमात्र 1 सीट पर पूरे देश में अपनी योग्यता का परचम लहराते हुए उन्होंने जिले और अपने समाज का नाम भी रोशन किया है। इंद्रदीप शाक्य ने इस सफलता के अलावा साल 2022 में CUT के लिए दो जगह फॉर्म भरा था, और दोनों जगह क्वालीफाई किया था, जिसमें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ में एमए के लिए प्रवेश लिया। इसके बाद, पहले सेमेस्टर में कड़ी मेहनत की और उसका परिणाम दूसरे सेमेस्टर में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान के रूप में प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद तीसरे सेमेस्टर में विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया और फिर चौथे सेमेस्टर में चौथा स्थान रहा। इसी तरह इंद्रदीप ने एमए फाइनल में 83.27% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण किया। साथ ही एक बार और नेट जेआरएफ का परीक्षा दी थी, जिसमें कुछ अंकों से प्रयास में चूक गए, लेकिन इसका परिणाम यह हुआ कि आज पूरे देश में केवल एक सीट थी पाली विद्या में, जिस पर वे चयनित हुए। इंद्रदीप शाक्य की इस सफलता पर उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लग रही है ।