ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीता, भारतीय मेंस टीम पाकिस्तान से हारी

भारत की विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल में भारत की विमेंस टीम ने बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन बनाए और फिर भारत ने 3.3 ओवर में 42 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।
IBSA वर्ल्ड गेम्स में भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से ही हुआ, जिसमें कंगारू टीम को 8 विकेट से हार मिली। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को हराय। तीसरा और फाइनल मैच फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया। इसमें भी भारत को जीत मिली।
दूसरी ओर भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम को शनिवार को बर्मिंघम में IBSA वर्ल्ड गेम्स-2023 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर गोल्ड जीता। यह मुकाबला भी एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 184 रन बनाए और पाकिस्तान को 185 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।IBSA वर्ल्ड गेम्स में पहली बार क्रिकेट शामिल किया गया। IBSA वर्ल्ड गेम्स 18 से 27 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 70 देशों के 1250 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा लिए। वर्ल्ड गेम्स 2023 में इस बार पावरलिफ्टिंग, जूडो, गोलबॉल, फुटबॉल, शतरंज, टेनपिन बॉलिंग, शूटिंग, शोडाउन, तीरंदाजी, टेनिस और ब्लाइंड क्रिकेट शामिल हुए।IBSA वर्ल्ड गेम्स (जो वर्ल्ड ब्लाइंड गेम्स की नाम से भी जाना जाता है) एक इंटरनेशनल मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट है। पहले इसे IBSA वर्ल्ड चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था, जो हर चार साल में होता है। इसका आयोजन इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) द्वारा किया जाता है। IBSA वर्ल्ड गेम्स का यह सातवां एडिशन है। पहला आयोजन 1998 में मैड्रिड, स्पेन में हुआ था
इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है जिसकी स्थापना 1981 में पेरिस, फ्रांस में हुई थी। IBSA को पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नाम से जाना जाता था।