पीलीभीत पीलीभीत टाईगर रिजर्व पीलीभीत के अन्तर्गत आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक गांधी प्रेक्षागृह, स्टेडियम पीलीभीत में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री जावेद अख्तर, फील्ड डायरेक्टर, पीलीभीत टाईगर रिजर्व वृत्त, श्री पुलकित खरे, जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार पी पुलिस अधीक्षक, श्री नवीन खण्डेलवाल प्रभागीय वनाधिकारी, सुश्री नूपुर गोयल संयुक्त मजिस्ट्रेट, श्री सौरीष सहाय आई0एफ0एस0, सेनानायक 49वी वाहिनी एस0एस0बी0, श्री सयत्पाल प्रसाद उप प्रभागयी वनाधिकारी माला, श्री कपिल कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी पूरनपुर, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, समस्त क्षेत्रीय वनाधिकारी/कर्मचारी तथा बेनहर पब्लिक स्कूल, सेंट एलायसिस स्कूल, रानी अवन्तीबाई, ज्ञान इण्टरनेशनल, लिटिल एंजिल, प्राथमिक विद्यालय बरहा, लाइन्स बाल विद्या मन्दिर, केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत टाईगर रिजर्व, पीलीभीत द्वारा किया गया तथा आजादी के अमृत महोत्सव में पीलीभीत टाईगर रिजर्व, पीलीभीत को बाघों की संख्या दोगुनी होने पर ज्ग्2 आवार्ड के सम्बन्ध में बताया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर द्वारा विस्तार से आजादी के अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में चर्चा की की गयी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गयी। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, स्किट, मोनो एक्ट, ग्रुप सॉग, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया तथा वन्य जीव संरक्षण पर नाटक मंचन किया गया। सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को फील्ड डायरेक्टर, पीलीभीत टाईगर रिजर्व वृत्त एवं प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत टाईगर रिजर्व द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन श्री सौरीष सहाय, आई0एफ0एस0 द्वारा किया गया।
कार्यक्रम समापन के उपरान्त गांधी स्टेडियम पीलीभीत से 01-क्यू आर, टी. वाहन, 05 जिप्सी लगभग 20 वाहनों सहित ढोल-नगाडे के साथ रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली थाना सुनगढी, उपाधि महाविद्यालय ओवर बिज, आसाम चौराहा, रामलीला रोड, छतरी चौराहा, गौहनिया, नकटादाना चौराहा होते हुये पीलीभीत टाईगर रिजर्व मुख्यालय पर समापन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराया गया झण्डा लेकर फील्ड डायरेक्टर, पीलीभीत टाईगर रिजर्व वृत्त, प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत टाईगर रिवर्ज, उप प्रभागीय वनाधिकारियों का दल पीलीभीत से मुरादबाद होते हुये राजाजी नेशनल पार्क के लिए प्रस्तान किया गया।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा