पीलीभीत में 24 घंटे बिजली आने का दावा करने वाला ऊर्जा निगम मरम्मत कार्य दिखाकर शहर में घंटों बिजली की कटौती कर रहा है। शहर में 16 से 18 घंटे ही लोगों को आपूर्ति मिल पा रही है। वहीं ऊर्जा निगम 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रहा है। रोजाना हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं।
भाजपा सरकार बनते ही शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देने की कवायद की जा रही है। कागजों में तो सप्लाई 24 घंटे मिल रही है, लेकिन धरातल पर फाल्ट या फिर मरम्मत कार्य दिखाकर जमकर कटौती की जा रही है। इसमें भी ट्रिपिंग का खेल लोगों को रुला रहा है। सुबह और देर रात में बिजली कटना तो आम बात है। कटौती से पॉश इलाके भी अछूते नहीं हैं। फिर अन्य मोहल्लों की तो बात ही छोड़ दीजिए। पिछले तीन दिनों से शहर में बिजली कटौती जमकर की जा रही है। वहीं विभागीय आंकड़ों में 24 घंटे बिजली दी जा रही सिर्फ काम के समय ही एक साइड का फीडर शटडाउन करने से उधर के उपभोक्ता प्रभावित होते है।
कर्मचारियों के द्वारा जो फाल्ट सही किए जाते हैं। उन पर सही तरीके से काम नहीं किया जाता है। लिहाजा वहां जल्द ही दोबारा फाल्ट हो जाते हैं। – भगवान दास, गोपाल सिंह
बिजली कटौती सिरदर्द बन चुकी है। सुबह के समय जब सभी के घरों में काम होता है। उस समय भी घंटों बिजली कटौती होती है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है। – रामहरि सिंह, बागगुलशेर खां
इन मोहल्लों में रहती है रोज समस्या
शहर के अग्रवाल सभा, अशोक कॉलोनी, खकरा मोहल्ला, अवध नगर कॉलोनी, आवास विकास, नई बस्ती, काला मंदिर रोड समेत शहर के अधिकांश मोहल्लों में बिजली ज्यादा प्रभावित रहती है।