बरेली – रामनगर ब्लाक में प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को दुध व फल व दवाईयां वितरण किये गये

आँवला – ब्लाक रामनगर में प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा के अंतर्गत जो महिलाएं प्रथम श्रेणी में गर्भवती होती हैं इस अभियान में वह महिला आती हैं जोक प्रथम बार की गर्भवती होती हैं पहचान करने के लिए निशुल्क खून की जांच की जाती है जैसे एनीमिया की पहचान हेपेटाइटिस रक्त एचआईवी ब्लड ग्रुप टाइफाइड मलेरिया आदि जांच कराई जाती हैं प्रथम बार हुई गर्भवती को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत फार्म वितरण किए गए इससे उनके खाते में सरकार द्वारा ₹5000 की धनराशि उपलब्ध कराई जा सके ब्लॉक में प्रेसर गर्भवती का वजन बच्चे की धड़कन व गर्भवती के गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास वजन अबलौकिक करना जिन गर्भवती का खून 7 ग्राम से कम होता है उनका खून बढ़ाने के लिए निशुल्क आयरन शुक्रण का इंजेक्शन भी लगाया जाता है यह कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार की मौजूदगी में हुआ यहां सभी स्टाफ उपस्थित रहा डॉक्टर मानस महेश्वरी , एएनएम गायत्री देवी , स्टाफ नर्स अनीता , डॉक्टर फिरोज खान , बी सी पी एम मोहम्मद हसन बी ए एन , नरेश पाल सागर पी एम डब्लर , वसीम अख्तर , एन्ट्री आपरेटर सुनीता आदि लोग उपस्थित रहे।