आँवला – थाना सिरौली क्षेत्र के गांव नामदार गंज के रहने वाले खानचंद मौर्या ने अपनी पुत्री की शादी 4 वर्ष पूर्व थाना भमोरा क्षेत्र के गांव सिरसा बिचरईया में की थी। आरोप है कि शादी के एक साल बाद से ससुराल वाले बोलेरो गाड़ी एवं नगद पचास हजार रूपये की मांग करने लगे। जिसको लेकर लक्ष्मी को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। गोपेश मौर्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि 22 अगस्त को उसकी बहन लक्ष्मी को घर में ही फांसी के फंदे पर लटका कर मार दिया। और स्वयं पूरा परिवार घर से फरार हो गया। गोपेश अपने परिवार के साथ अपनी बहन के घर पहुंचा तो मृत अवस्था में लक्ष्मी चारपाई पर पड़ी हुई थी। और पूरा परिवार घर से गायब था। गोपेश और उसका परिवार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। थाना भमोरा पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। प्रार्थी गोपेश मौर्या ने नामजद पांचो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। जिसमें पति मुनेंद्र मौर्या, ससुर अजय पाल मौर्या, सास मानती देवी, ननंद आरती, देवर हरीश। यह सब फरार चल रहे हैं। लेकिन अभी तक थाना भमोरा पुलिस इनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा