56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हरा दिया

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। इसी के साथ दिल्ली ने पिछले मुकाबले में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। इतना ही नहीं, कैपिटल्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं और रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचाने का इंतजार भी बढ़ा दिया है। DC के 12 अंक हो गए हैं और टीम 5वें नंबर पर आ गई है। दूसरी ओर, RR 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। यह राजस्थान की लगातार दूसरी हार है। RR को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब भी एक और जीत की जरूरत है।
दिल्ली ने होमग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 2 विकेट झटके। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
दिल्ली के मैदान पर राजस्थान की टीम दिल्ली को पिछले 9 साल से नहीं हरा सकी है। टीम को आखिरी जीत 2015 में मिली थी।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस : फ्रेजर-मैगर्क और पोरेल की फिफ्टी, सैमसन ने 86 रन बनाए
DC से ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क (50 रन) और अभिषेक पोरेल (65 रन) ने अर्धशतक जमाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन की पारी खेली। राजस्थान से रचिचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।RR से संजू सैमसन ने 46 बॉल पर 86 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 27 और शिवम दुबे ने 25 रन बनाए। खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल और रसिख सलाम को एक-एक विकेट मिला।
पावरप्ले और डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी राजस्थान के गेंदबाजों ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में खूब रन लुटाए। दिल्ली के बैटर्स ने पावरप्ले में 78 और डेथ ओवर्स में 57 रन खर्च किए। ऐसे में कैपिटल्स 221 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। दिल्ली ने आखिरी के 6 ओवर में 70 रन बनाए।
खराब शुरुआत, जायसवाल 4 रन बनाकर आउट रन चेज में राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 4 रन के स्कोर पर ओपनर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया। वे 4 रन बनाकर आउट हुए।
2 जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके बटलर जोस बटलर को पावरप्ले के अंदर 2 जीवनदान मिले, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके और 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पारी के तीसरे ओवर में खलील अहमद और 5वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने बटलर का कैच ड्रॉप किया।
संजू सैमसन का विकेट जायसवाल, बटलर और रियान पराग के आउट होने के बावजूद राजस्थान की टीम रन चेज में बनी हुई थी, क्योंकि कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभल रखा था। वे 46 बॉल पर 86 रन बना चुके थे। तभी मुकेश कुमार ने 16वें ओवर की चौथी बॉल पर शाई होप ने बाउंड्री पर सैमसन का शानदार कैच पकड़ा। यहां से दिल्ली ने मैच में वापसी कर ली। 17वें ओवर में खलिल ने शुभम दुबे को पवेलियन भेज दिया।
कुलदीप का 18वां ओवर पारी का 18वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने 4 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने डोनोवन फरेरा को एक और रविचंद्रन अश्विन को 2 रन पर पवेलियन भेजा। यहां से राजस्थान रन चेज में पिछड़ गया।

Leave a Comment