पीलीभीत में स्कूलों में बच्चों ने राधा-कृष्ण का स्वरूप धरा

दही हांडी के साथ नाटक का मंचन भी किया गया
बरेली, जन्माष्टमी पर स्कूलों में बच्चों ने श्री राधा-कृष्ण का वेश धरा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया।
शैमरॉक किरन स्कूल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई । स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमें कर्लिंग शीट्स, फैंसी ड्रैस व रंगारंग कार्यक्रम शामिल रहे।

प्रधानाचार्य अदिति सक्सेना ने बताया कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसीलिए यह दिन जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सजाया गया। राधा- कृष्ण के स्वरूप में बच्चे देखते ही बनते थे। महाराष्ट्र की प्रसिद्ध दही-हांडी का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने शानदार नृत्य भी किया।

अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी पेश की गई। साथ ही ‘भगत के वश में है भगवान’ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बच्चों ने वो कृष्णा है, राधा कैसे न जले… गीत पर जबरदस्त नृत्य किया। आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

स्प्रिंगडेल कॉलेज में भी जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। सुदामा चरित्र, कृष्ण-सुदामा मिलन, मीरा-राधा भक्ति के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर छात्रों ने राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लिया। नृत्य नाटिका माखनचोर में प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्नो ने मनमोहक प्रस्तुति दी।