बरेली-पशु बाजार के विरोध में गौ रक्षा वाहिनी सदस्यों ने दिया मण्डलायुक्त को ज्ञापन

बरेली/यूपी: ग्राम मुड़िया अहमदनगर तहसील व जिला बरेली में ए,डी,एम,ई द्वारा नखासा/ साप्ताहिक बाजार लगाने हेतु नई अनुमति को बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा आख्या प्राप्त होने के बाद भी आज तक अनुमति निरस्त ना किए जाने के संबंध में…
निवेदन इस प्रकार है कि युवा गौ रक्षा वाहिनी बरेली इकाई बरेली को अवगत कराना चाहती है कि ग्राम मुड़िया अहमद नगर थाना इज्जत नगर तहसील व जिला बरेली में एडीएमई द्वारा नकाशा साप्ताहिक बाजार लगाने हेतु एक नई अनुमति दी गई जिसमें भाजपा शिवसेना व अन्य कई संगठनों द्वारा बिना अभिलेखों की जांच के दी गई अनुमति को निरस्त करने की शिकायत जिलाधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा की गई जिसके उपरांत एडीएम प्रशासन द्वारा बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा एक आख्या मांगी गई जिसमें गाटा संख्या-93, ग्राम मुड़िया अहमदनगर रखवा 0.885 हेक्टेयर प्राधिकरण की सीमा के अंतर्गत है अथवा नहीं, तथा नखासा साप्ताहिक बाजार लगाने हेतु आपत्ती अनापत्ति उपलब्ध कराने की आख्या मांगी गई थी जिसमें बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अपने आंख्या में स्पष्ट रूप से बता दिया गया कि खसरा संख्या-93 का उपयोग बरेली में आयोजन संध्या 21 में अधिकांश भाग 100 मीटर हरित पट्टी वह तेज भाग पर्यावरण पार्क में दर्शित है बरेली महायोजना सन 2001/2021 के अनुसार हरित पट्टिका व पर्यावरण पार्क में नियमानुसार भू उपयोग अनुमान्य है जिसमें नखासा साप्ताहिक बाजार उल्लेखित नहीं है ऐसी आख्या मिलने के लगभग 25 दिन हो जाने के उपरांत भी एडीएमई कार्यालय द्वारा अनुमति को निरस्त नहीं किया गया है ( श्रीमान जी आपको अवगत कराना है कि मुड़िया अहमद नगर पूर्व में भी गौ तस्करी के लिए बदनाम रहा है) जिसको लेकर संगठन व अन्य हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है