यूपी के पीलीभात में लगातार बिजली कटने से लोग परेशान हो रहे हैं। हालत यह हो गई कि एक स्थान पर फाल्ट दुरुस्त हो पाता तब तक कहीं दूसरी जगह तार टूटने या फेस गायब हो जाने की सूचना आ जाती है। ऐसे में लाइनें दुरुस्त करके आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए बिजली कर्मचारी पसीना बहाते रहे।
शहर में शनिवार की रात करीब नौ बजे लाल रोड की बत्ती गुल हो गई। इसके बाद निरंजन कुंज फीडर में फाल्ट हो गया। इससे अशोक कॉलोनी, एकता नगर, अंबेडकर नगर, अवध नगर, स्टेडियम रोड और मुहल्ला सुनगढ़ी प्रभावित रहे। निरंजन कुंज फीडर सही हुआ तो मद्दे की पुलिया के पास लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इस कारण आसपास के कई मुहल्लों में अंधेरा छा गया। उपभोक्ता पूरी रात बिजली का इंतजार ही करते रह गए। रविवार को शाम दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस बीच सैकड़ों घरों की बत्ती गुल रही।
कई घंटे गुल रही बिजली
उधर, मुहल्ला फीलखाना, आसफजान, दुर्गा प्रसाद मुहल्लों की बत्ती कई घंटे गुल रही। टनकपुर रोड स्थित गौहनिया चौराहा का ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया। इससे संजय रायल पार्क कालोनी की बिजली ठप रही। आवास विकास फीडर भी घंटों बंद रहा। रात साढ़े दस बजे खकरा मुहल्ले में ट्रांसफार्मर से लपटें उठने की सूचना पर कर्मचारी दौड़े।
रात सवा ग्यारह बजे टाउन वन फीडर में फाल्ट हो गया। इसी तरह से लगभग पूरे दिन बिजली आती जाती रही। अवर अभियंता जहांगीर आलम के अनुसार एक तो गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर हीट हो जाते हैं। दूसरे लाइनों पर लोड अधिक बढ़ने पर तार टूटन रहे हैं। इसके बावजूद कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे। नाइट शिप्ट के कर्मचारी बिजली सुचारू रखने के लिए पूरी रात भाग दौड़ करते रहे।
बिजली खराब होने से लोगों को हो रही परेशानी
तहसील क्षेत्र के तीन बिजली घरों को सकरिया बिजली घर की आपूर्ति करने वाली लाइन से जोड़ा गया है। अक्सर इस लाइन के तार टूटने से माधोटांडा, रमनगरा और कलीनगर बिजली घरों की सप्लाई ठप्प हो जाती है। वहीं लो बोल्टेज की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। गौरतलब है कि कलीनगर बिजली घर बनाने के वक्त इसको पूरनपुर से सप्लाई देने को लाइन डाली गई थी। पूरनपुर से सप्लाई लाइन को लाखों का जो बजट मिला उसका बंदरबांट कर लिया गया। जिस कारण अभी तक लाइन अधूरी पड़ी है।
जिस कारण कलीनगर बिजली घर को सकरिया वाली लाइन से जोड़ कर चालू कर दिया गया। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे में लाइन का तार टूटने से तीनों बिजली घरों की सप्लाई ठप्प हो गई और भीषण गर्मी में लोग बेहाल रहे। सुबह तड़के जब सप्लाई शुरू हुई तव लो बोल्टेज होने से लोगों को सकून नहीं मिला। अवर अभियंता पुष्पेन्द्र सिंह का कहना है कि वोल्टेज की समस्या जल्द ही दूर कर दी जाएगी।