पीलीभीत में काल बनकर आए ट्रक ने पल भर में छीन लिया खेमवती का सुहाग

पीलीभीत में खेत से लौट रहीं गांव बरहा निवासी खेमवती का काल बनकर आए ट्रक ने पल भर में सुहाग उजाड़ दिया। वह असम हाईवे किनारे खड़ी होकर पति सूबेदार से बात कर रहीं थीं, तभी ट्रक ने पति-पत्नी को रौंद दिया। खेमवती बरेली के अस्पताल में मौत से लड़ रही हैं।

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव बरहा निवासी सूबेदार बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी खेमवती के साथ खेत पर गए थे। वहां से आते वक्त कुछ पल के लिए दोनों असम हाईवे किनारे खड़े होकर बातें करने लगे। इसी दौरान लखीमपुर के गोला डिपो से गेहूं लादकर बीसलपुर रोड स्थित राइस मिल जा रहा ट्रक दोनों को रौंदते हुए पास स्थित खाई में पलट गया। हादसे में सूबेदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खेमवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिला अस्पताल से उनको बरेली को रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास एक खेत से युवक छुट्टा पशुओं को भगा रहा था। पशु खेत से निकलकर हाईवे पर आ गए। तेज रफ्तार ट्रक चालक ने अचानक सामने आए पशुओं को बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर दंपती समेत तीन लोगों को रौंदता हुआ सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

हाईवे पर लग गया लंबा जाम

हादसे के बाद पूरनपुर हाईवे पर वाहनों की दोनों ओर लंबी लाइन लग गई। लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा है। खाई में गिरे ट्रक को बाहर निकालने के बाद ही हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका।

संदेह होने पर गेहूं की बोरियों को हटवाया

ट्रक पलटने के बाद गेहूं की बोरियां खाई में बिखर गईं। लोगों के बोरियों के नीचे किसी के दबे होने का संदेह जताने पर पुलिस ने बोरियां हटवाईं। हालांकि बोरियों के नीचे कोई नहीं निकाला। अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से दो लोगों की मौत हुई है। महिला गंभीर घायल है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से भाग गया।