पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र के गांव कलियां में जंगल से बाहर आए बाघ ने सांड़ को मार डाला। सोमवार सुबह गांव निवासी राजकुमार के गन्ने के खेत में सांड़ मरा मिला। बाघ ने उसके आधे हिस्से को निवाला बना लिया था। खेत में अधखाया सांड़ मिलने की सूचना पर ग्रामीण जमा हो गए। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
इलाके में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग के प्रति आक्रोश भी है। करीब 10 दिन पहले बाघ ने गांव कलियां से करीब दो किलोमीटर दूर पंडरी में युवक पर हमलाकर मार डाला था। उस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था। बाघ की निगरानी को विभाग ने पांच कैमरे लगाए थे, लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। बाघ आए दिन जंगल से बाहर आ रहा है।