पीलीभीत, गजरौला क्षेत्र के गांव बिठौरा के रहने वाले रामपाल की निर्माणाधीन सड़क किनारे खोदे गए गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबकर तीन दिन पहले मौत हो गई थी। गड्ढे अब भी जानलेवा बने हुए हैं, लेकिन अब कोई भी इस सड़क निर्माण की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
गजरौला क्षेत्र गांव बिठौरा से हाइवे से गांव जमुनिया तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यह काम करीब डेढ़ माह से चल रहा है। सड़क पर पटान के लिए आसपास के खेतों से ही मिट्टी का खनन किया गया है। मिट्टी निकालने के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। इनमें बारिश का पानी भरा है। तीन दिन पहले एक गड्ढे में गिरकर गांव बिठौरा के रामपाल की मौत हो गई थी। घटना के बाद भी जिम्मेदारों ने इन गड्ढों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में लगातार जान का खतरा बना हुआ है।
विधायक निधि से निर्माण
हाईवे से गांव को जोड़ने वाली सड़क ग्रामीणों के अनुसार विधायक निधि से बनवाई जा रही है, लेकिन कार्यदायी संस्था कौन है, इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है। आरईएस का कहना है कि उनके विभाग की ओर से सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। विभाग की ओर से पांच किलोमीटर से अधिक की सड़क का निर्माण होता है। अन्य विभाग की ओर से काम करवाया जा रहा होगा।