पीलीभीत में दहेज में कार और नकदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला

माधोटांडा क्षेत्र के गांव टांडा गुलाब राय निवासी खेमकरन लाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री मीरा देवी की शादी दो मार्च 2020 को गजरौला क्षेत्र के गांव चुडैला बंजरिया निवासी राजीव के साथ हुई थी। दहेज में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया, लेकिन उससे पुत्री के पति राजीव, ससुर टोड़ी लाल, सास सुखरानी, जेठ वीरपाल, इंद्रपाल, जिठानी गीता देवी, सोनी व ननद आरती, ननदोई रामऔतार, रीना देवी संतुष्ट नहीं हुए।

आरोप है कि दहेज में कार, जेवरात और नकदी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पुत्री के साथ मारपीट कर शारीरिक और मानसिक शोषण करने लगे। कई बार समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माने। आरोप है कि करीब 18 माह पूर्व उक्त लोगों ने एक राय होकर विवाहिता को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की।

शोर शराबे पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। इसके बाद दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।