पीलीभीत में प्रशासन ने खाली कराई ग्राम समाज की जमीन

ग्रामीण ने जिस भूमि को अपना बताकर पानी की टंकी का निर्माण रुकवाने की मांग की थी, वह जमीन जांच के दौरान ग्राम समाज की निकली। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर कब्जा मिला। अवैध कब्जा हटवाते हुए वहां मौजूद फसल को प्रधान के सुपुर्द किया गया है। तैयार होने पर फसल की नीलामी कराई जाएगी।

सदर तहसील क्षेत्र के गांव भूडा मगरासा में जल निगम की ओर से वहां चयनित भूमि गाटा संख्या 557 पर टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को गांव के लोगों ने ग्रामीण की जमीन पर निर्माण किए जाने का विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया था। इस मामले में एसडीएम सदर ने टीम को गांव में भेजकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। सोमवार को सदर तहसीलदार आरआर रमन और नायब तहसीलदार हेमराज बोनाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

जांच के दौरान गाटा संख्या 557 ओर 554 ग्राम समाज की जमीन निकली। गाटा संख्या 557 पर ही टंकी का निर्माण हो रहा है। इसके कुछ भाग में अवैध कब्जा किया गया है। वहां पर सरसों और गेहूं बोया गया है। टीम ने अवैध कब्जा हटाकर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। फसल को प्रधान की देखरेख में दे दिया गया है। तैयार होने पर उसकी नीलामी कराई जाएगी।

तहसीलदार आरआर रमन ने बताया कि जिस भूमि पर टंकी का निर्माण हो रहा है वह जमीन ग्राम समाज की है, जिसे ग्रामीण से खाली करा लिया गया है। इसके अलावा ग्राम बसंतापुर में गाटा संख्या 73 रकबा 0.304 हेक्टेयर श्रेणी 5(3) बंजर पर राजस्व टीम के नायब तहसीलदार हेमराज सिंह बोनाल, राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र व लेखपाल अर्जुन सिंह द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।