पीलीभीत में छात्रवृत्ति के लिए तहसील से जाति और निवास प्रमाणपत्र जारी कराने के लिए एक छात्रा ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें लेखपाल ने छात्रा को शादीशुदा लिख दिया। इसके चलते प्रमाणपत्र जारी नहीं हो सका। प्रमाणपत्र जारी न होने से छात्रा छात्रवृत्ति सहित अन्य कई फार्म नहीं भर सकी। छात्रा की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने एसडीएम बीसलपुर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बरखेड़ा ब्लॉक के गांव मूसेपुर कलां की रहने वाली कुसुम कुमारी पुत्री श्रीराम शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि छात्रवृत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के लिए उसने 11 दिसंबर को यूपी पोर्टल पर ऑनलाइन किया था, जिसकी रिपोर्ट लेखपाल द्वारा लगाई जानी थी।
लेखपाल रामकुमार गौतम बीसलपुर तहसील में तैनात है और गांव के हल्का लेखपाल हैं। आरोप है कि किसी के बहकावे में आकर लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में उसे शादीशुदा बता दिया, जबकि वह अविवाहित है। वह पीलीभीत में एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा का आरोप है कुछ लेनदेन के कारण लेखपाल ने जाति और निवास प्रमाणपत्र पर रिपोर्ट नहीं लगाई। इससे उसका प्रमाणपत्र जारी नहीं हो सका है।
प्रमाणपत्रों के न मिल पाने से छात्रवृत्ति फॉर्म ऑनलाइन नहीं हो सका। इसके साथ ही अन्य कोई फार्म भी नहीं भर सकी। इससे उसको काफी नुकसान हुआ है। छात्रा ने लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने बीसलपुर एसडीएम को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।