पीलीभीत में यात्रियों की सुविधा के लिए विधायकों ने यात्री शेड का निर्माण कराया था। निर्माण में एक करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन यह किसी यात्री के काम के नहीं आ रहे। अनदेखी के चलते कई शेड की बेंच तक टूट चुकी हैं तो कई की टिनशेड तक गायब हो चुकी हैं। इस ओर न तो अफसर ध्यान दे रहे हैं और न ही खुद विधायक, जिन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया।
यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विधायक निधि से यात्री शेड का निर्माण कराया गया है। मकसद था कि वाहन आने में अगर समय लगता है तो यात्री वहां पर बैठकर इंतजार कर सकें। एक यात्री शेड 3.50 लाख रुपये के बजट से बनाया गया है। पूरनपुर में 15, बरखेड़ा में 15 और शहर विधानसभा में करीब आठ यात्री शेड का निर्माण पिछले चार साल में हुआ। वर्तमान में अनदेखी के चलते सभी बदहाल हैं।
सबसे बुरा हाल शहर विधानसभा के ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाए गए यात्री शेड का है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसी तरह यशवंतरी मंदिर परिसर में बने यात्री शेड की अनदेखी की जा रही है। शहर की रामलीला रेलवे क्रॉसिंग जाने वाली रोड पर यात्री शेड बना है, जो क्षतिग्रस्त होने के साथ ही वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वर्षों बाद भी वहां साफ-सफाई नहीं की गई।
शहर के नौगवां चौराहे के आगे गेस्ट हाउस के पास बने यात्री शेड की दशा भी कुछ खास अच्छी नहीं है। उसका चबूतरा क्षतिग्रस्त हो चुका है। साथ ही यात्री शेड के कई हिस्से गायब हो चुके हैं। इसी तरह पूरनपुर और बरखेड़ा क्षेत्र के यात्री शेडों का भी यही हाल है। बरखेड़ा में ब्लॉक के पास लगे यात्री शेड की दशा बहुत ही दयनीय है।
यात्री शेड की मरम्मत के लिए कोई बजट नहीं है। इस वजह से मरम्मत कार्य नहीं किए जा सके हैं। मामले में उच्च अफसरों से बात की जाएगी। अगर कोई बजट मिलता है तो उनको ठीक कराया जाएगा।