पीलीभीत में बदमाशों ने एक लाख के भैंसे लूटे, किसान को बांधकर डाला

बदमाशों ने शनिवार की रात बरेली रोड पर गांव सितारगंज के पास एक किसान के डनलप में जुते एक लाख कीमत के दो भैंसे लूट लिए। विरोध करने पर किसान को तमंचे की बटों से पीटा और बांधकर डाल दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नही की है।

कोतवाली के गांव रसूला निवासी राजेंद्र गंगवार ने बताया कि वह शनिवार की रात चीनी मिल में गन्ना तौलवाने के बाद खाली डनलप लेकर अपने गांव को जा रहा था। रास्ते में गांव सितारगंज के आगे मजार के पास पहले से ही घात लगाए खड़े बदमाशों ने तमंचों के बल पर उसके डनलप में जुते दोनों भैंसे खोल लिए। विरोध करने पर तमंचे की बटों से पीटा और रस्सी से बांधकर डाल दिया।

बदमाश भैंसों को मैटाडोर पर लादकर बरेली की ओर चले गए। बदमाशो के जाने के बाद राजेंद्र किसी तरह बंधन मुक्त हुआ और उसने पड़ोसी गांव सितारगंज जाकर ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी आ गई थी। उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी दूर तक बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।राजेंद्र ने रविवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी। तहरीर में बदमाशों को अज्ञात बताया गया है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नही की है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि मामला संदिग्ध है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि राजेंद्र का कुछ लोगों से रुपयों के लेनदेन का विवाद है। बहुत जल्द पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।