पूरनपुर में शेरपुर कला का हिस्ट्रीशीटर एजाज पुलिस की सख्ती के कारण जमानत तुड़वाकर अदालत में हाजिर हो गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एजाज का नाम राज्य के प्रमुख हिस्ट्रीशीटरों की सूची में 68वें नंबर पर है। उस पर 22 मुकदमे चल रहे हैं। गैंगस्टर एक्ट में उसकी 1.89 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
एजाज पर संरक्षित पशु हत्या, जानलेवा हमला आदि के 22 मुकदमे दर्ज हैं। 2021 में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। अप्रैल 2022 में उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी गई। पुलिस ने एजाज पर गलत ढंग से अर्जित की गई धनराशि से घर और दुकान बनवाने आदि की रिपोर्ट भेजी। तत्कालीन डीएम पुलकित खरे के आदेश के बाद एजाज की 1.89 करोड़ रुपये कीमत का शेरपुरकलां में स्थित घर और नगर के धनाराघाट रोड पर स्थित दुकान को कुर्क कर लिया गया।
कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि एजाज को पांच मुकदमों में सजा हो चुकी है। वह जमानत पर जेल से बाहर था। ऐसे में एजाज की ओर से आपराधिक घटनाएं करने की आशंका बनी हुई थी। बकौल इंस्पेक्टर- पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण एजाज अपनी जमानत तुड़वाकर 10 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर हो गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।