पीलीभीत में शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल करता रहा दुष्कर्म

पीलीभीत के शादी का झांसा देकर आरोपी महिला से तीन वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। इसमें युवक के परिजन भी उसका साथ देते रहे। इसके बाद सभी ने एक राय होकर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब एसपी के आदेश पर बरखेड़ा थाने की पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उसकी जान पहचान छत्रपाल नाम के युवक से थी। उसका घर पर भी आना-जाना था। छत्रपाल ने महिला को बताया कि थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव में उसकी पहचान के रहने वाले रमाशंकर मिश्रा अविवाहित हैं व शादी करना चाहते हैं। इस पर महिला ने भी अपनी सहमति जता दी। रमाशंकर ने महिला को रख लिया। इसके बाद महिला ने रमाशंकर से शादी करने को कहा। टाल मटोल करते-करते तीन साल बीत गए। इस दौरान रमाशंकर के परिजन भी आमेप्रकाश, छोटू, पप्पू और माया देवी उसके साथ पारिवारिक संबंध निभाते रहे।

आरोप है कि 25 जून को सभी ने एक राय होकर महिला को गालियां देते हुए मारा पीटा और घर से निकाल दिया। महिला ने मामले की तहरीर उसी दिन थाना बरखेड़ा में दी, मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने छत्रपाल, रमाशंकर मिश्रा, ओमप्रकाश, छोटू, पप्पू और मायादेवी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी देने आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।