पीलीभीत में पशुओं से फसल बचाने को खेत में दौड़ाया करंट, चपेट में आने से मजदूर की मौत, शव रख जाम किया सड़क

मामला दियोरिया कोतवाली क्षेत्र का है। ईंट- भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर शाम को घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर पशुओं का झुंड आता देख बचने के प्रयास में सड़क किनारे मौजूद खेत में गिर गया। जहां करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। शव मिलने के बाद घरवालों ने खेत के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीलीभीत के खेत पर लगे विद्युत प्रवाहित तारों के करंट की चपेट में आकर मरे मजदूर के स्वजन ने ग्रामीणों के सहयोग से मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। सूचना पाकर बीसलपुर के सीओ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे। मृतक के स्वजनों ने खेत मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की बात कही।

दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव कामघाट निवासी अमरपाल ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। मंगलवार की शाम वह ईंट भट्ठे से वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में बेसहारा गोवंशीय पशुओं का झुंड सामने से आ रहा था। पशुओं से बचने के प्रयास में अमरपाल साइकिल समेत सड़क किनारे खेत में जा गिरा। खेत में फसल को जानवरों से बचाने के लिए तार लगातर करंट प्रवाहित किया गया था। मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार की शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए।

गुरुवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे स्वजन शव लेकर बीसलपुर-दियोरिया मार्ग पर स्थित बड़ागांव तिराहा पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सतीश चंद्र शुक्ला ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिलसंडा, दियोरिया और बीसलपुर थानों से पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया और स्वयं भी वहां जा पहुंचे। मृतक के स्वजन से वार्ता की गई।

मृतक के स्वजन ने कहा कि जिस किसान ने खेत पर विद्युत प्रवाहित तार लगा रखे, उसके विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर कार्रवाई की जाए। साथ ही पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाया जाए, तभी शव की अंत्येष्टि करेंगे। इसी दौरान विधायक विवेक वर्मा भी वहां जा पहुंचे। सीओ ने प्राथमिकी लिखवाने तथा विधायक ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्वजन ने शव को सड़क से हटाकर जाम खोल दिया। सुबह करीब दस बजे जाम खुलने के बाद पुलिस ने मार्ग पर यातायात सुचारू कराया।