पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में युवक ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने महिला का खून से लथपथ शव घर के आंगन में लगे नल के पास पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ सदर व कोतवाल समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी पति को एक खेत से दबोच लिया।
जहानाबाद के इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के गांव मिलक सरैंदा निवासी हरस्वरुप का विवाह दस वर्ष पूर्व गांव अमखेड़ा निवासी प्रीति (30) से हुआ था। उसके दो बेटे प्रभास (8) और रितिक (6) हैं। हरस्वरूप गांव के अंदर वाले मकान में रहता है, जबकि उसके मां-बाप गांव के बाहर की तरफ बने मकान में रहते हैं।
शराब पीने का आदी है आरोपी
बताते हैं कि हरस्वरूप शराब पीने का आदी था। वह रोजाना शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करता था। पिछले कुछ दिन से हरस्वरुप अपनी पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक कर रहा था। उसे फोन पर किसी से बात तक नहीं करने देता था। इससे रोजाना दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी। दोनों के झगड़े से तंग आकर बड़ा बेटा प्रभास कुछ दिन पूर्व ही अपनी ननिहाल चला गया था, जबकि छोटा बेटा रितिक मां के पास ही था।
बताते हैं कि बृहस्पतिवार देर रात पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी। तभी दोनों के बीच काफी-कहासुनी हो गई। इसके बाद शुक्रवार को महिला का शव घर के आंगन में लगे नल के पास खून से लथपथ पड़ा मिला। पति हरस्वरूप और छोटा बेटा रितिक कहीं नजर नहीं आ रहे थे। सुबह उधर से निकल रहे लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो भीतर झांककर देखा। महिला का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
गांव के बाहर से आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही एएसपी अनिल कुमार यादव, सीओ सदर डॉ. प्रतीक दहिया व इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को गांव के बाहर से ही बेटे के साथ पकड़ लिया। वह भागने की फिराक में था और खेतों में छिप गया था। पुलिस उससे और छोटे बेटे रितिक से पूछताछ कर रही है।