पीलीभीत में ट्रांसफार्मर में फॉल्ट से दो घंटे गुल रही 200 घरों की बिजली

पीलीभीत की बारिश के बाद से शहर की बिजली व्यवस्था बेपटी है। शहर में रोजाना चार-पांच घंटे बिजली कटौती की जा रही है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। मंगलवार को खकरा फीडर का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से करीब 200 घरों की बिजली दो घंटे से ज्यादा समय तक गुल रही। सूचना पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाया।

इसके अलावा शहर के अग्रवाल सभा, आयुर्वेदिक कॉलेज रोड, पुरानी तहसील, बाजार गेट, एकतानगर, अशोक कॉलोनी, सुनगढ़ी मोहल्ला, काला मंदिर रोड, दूधिया मंदिर रोड समेत कई इलाकों में दिन भर बिजली की आवाजाही लगी रही। इससे लोगों को घरेलू काम निपटाने के साथ ही पानी के संकट का भी सामना करना पड़ा। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि ट्रांसफार्मर फॉल्ट आने से फुंक गया था। उसे बदलवा दिया गया है। कुछ जगह पेड़ों की टहनियाें छांटने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है।