जनपद कासगंज के पटियाली तहसील में उप जिला अधिकारी ने दावे आपत्ति के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग आयोजित की

उपजिलाधिकारी महोदय पटियाली द्वारा दिनांक 20.12.2024 को अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर प्राप्त दावे/आपत्तियों के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी। जिसमें उपस्थित सभी पार्टी के प्रतिनिधिओं को दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 के मध्य प्राप्त फार्म 6 एवं फार्म 7 एवं फार्म 8 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिसमें मतदाता सूची में 3712 मतदाता सम्मिलित हुये तथा 2322 मतदाताओं के नाम सूची से पृथक किये गये एवं 1481 मतदाताओं ने सूची में संशोधन कराया गया। वैठक में उपजिलाधिकारी पटियाली‚ राजनैतिक पार्टी से ववलू गौतम BSP विधान सभा अध्यक्ष‚ मुहम्मद हसन BSP विधान सभा प्रभारी‚ मु0 शाहिद पूर्व नगर अध्यक्ष पटियाली उपस्थित रहे।

Leave a Comment