मैनपुरी में किशनी के मुड़ौसी में जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर विरासत करने का मामला गर्माया ?

मामले में जमीन का असली मालिक श्रीकृष्ण जाटव पुत्र रामचरन आया सामने , श्रीकृष्ण जाटव ने बताया कि उनकी जमीन को उनके ही नाम के एक अन्य व्यक्ति के नाम विरासत में की गई दर्ज । पीड़ित ने बताया 15 बीघा जमीन को विरासत में दर्ज कर आनन फानन में मथुरा के व्यक्ति के नाम किया गया बैनामा । एसडीएम ने मामले में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में बनाई जांच टीम , एसडीएम प्रसून कश्यप ने कहा कि जांच में जो भी दोषी मिलेगा तो करेंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रोडेक्शन इन चीफ द दस्तक 24 न्यूज – अर्पित यादव