मैनपुरी में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने घर से निकालकर आत्मघाती कदम उठाते हुए नहर में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। मामला घिरोर थाना क्षेत्र के कल्हौर पछा गांव से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शाहिद अली का उसकी पत्नी फूलवानों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद फूलवानों ने घर से निकाल कर रास्ते में पड़ने वाली नहर में छलांग लगा दी। मौके पर मछलियां पकड़ रहे लोगों ने जब महिला को नहर में छलांग लगाते हुए देखा तो हड़कंप मच गया।
पानी में तैरने वाले कुछ साहसी युवक महिला को बचाने के लिए नहर में भी कूद पड़े लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण महिला देखते ही देखे आंखों से ओझल होकर नहर के गहरे पानी में समा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आज सुबह नहर से शव बरामद कर लिया जिसे परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाई की मौत पर मायके जाना चाहती थी
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतका के पति शाहिद अली ने बताया कि ससुराल में उसका साला खत्म हो गया था। जिसकी सूचना मंगलवार को शाम 5 बजे मिली थी। मेरी पत्नी उसी समय अपनी मायके जाना चाहती थी। मैंने कहा कि सुबह चली जाना अभी। हम लोग नहीं पहुंच पायेंगे। उसके बाद हमने बच्चों को घर पर रोक अपनी पत्नी को टेंपो में बिठाकर ससुराल के लिए भेज दिया और कहा कि शाम को लौट आना। गमी में किसी के घर रुका नहीं जाता ऐसा उससे कहा था। इसी बात पर वह नाराज हो गई और उसने थाना घिरोर क्षेत्र में पढ़ने वाली इटावा ब्रांच की नहर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।
नहर पर पड़ी मिली चप्पलों से हुई जानकारी
उसको मालूम भी नहीं था कि उसकी पत्नी इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा लेंगी वह जब मायके नहीं पहुंची तो उसे चिंता हुई और उसने उसकी खोजबीन की तो उसे बताया गया कि एक महिला ने नहर पर कूद कर जान दे दी है जब उसने वहां पर जाकर देखा तो उसकी पत्नी चप्पल वहां पड़ी थी। गोताखोरों की मदद से उसका सब बरामद कर लिया गया। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है आकस्मिक हुई मौत से परिजनों का और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।