मैनपुरी में जिसे मान बैठी वो सच्चा प्यार…इश्क में मिला ऐसा धोखा, उड़े युवती के होश ।

मैनपुरी शहर की एक मोहल्ला की रहने वाली युवती से फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बना लिए। उसका यौन शोषण करता रहा। आरोपी युवती का अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है। अब उसे जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती की दोस्ती करीब नौ माह पहले फेसबुक के माध्यम से मोहल्ला शिव नगर रामलीला मैदान निवासी व्योम सिंह से हुई थी। इसके बाद व्योम सिंह उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाने लगा। 4 दिसंबर 2023 को उसे एसआरपी होटल राधारमन रोड पर ले गया। कमरे में ले जाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए। आरोपी ने वीडियो भी बना लिया। इसके बाद धमकी दी कि अगर कोई कार्रवाई की तो वीडियो को वायरल कर देगा।

इसके बाद आरोपी ने 15 दिसंबर 2023 को एटा बुलाया। ब्लैकमेल कर उसे एक घर ले जाकर यौन शोषण किया। उसे फिर घर पर न बताने के लिए धमकाया। आरोपी के शिकोहाबाद निवासी फूफा ने 29 जनवरी 2024 को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फूफा के साथ उनका पुत्र भी था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी और उसके फूफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।