मैनपुरी में जिन हाथों से पाला उन्हीं से घोंट दिया नाबालिग बेटी का गला, नहीं कांपे मां-बाप के हाथ, हकीकत ने उड़ाए होश

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बेटी के चाल चलन पर शक होने के चलते नगला हरकेशी निवासी माता पिता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर 14 साल की पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी थी। विपक्षी को फंसाने के लिए शव जनपद एटा क्षेत्र में डाल आए थे। रविवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए चौंकाने वाली जानकारी दी। इसके बाद गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा।

थाना बिछवां क्षेत्र के गांव नगला हरकेशी निवासी 14 वर्षीय जान्हवी का शव 30 अक्तूबर 2023 को जनपद एटा के मलावन क्षेत्र में पड़ा मिला था। इसके बाद मृतका की मां सुधा देवी उर्फ गुड्डी ने रंजिश को लेकर गांव निवासी दिनेश और विशेष पर पुत्री को घर ले जाकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच मलावन थाना से स्थानांतरित होकर बिछवां पुलिस के पास आ गई थी।

रविवार को एसपी विनोद कुमार ने जान्हवी हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जान्हवी की हत्या नामजद लोगों ने नहीं की थी। बल्कि उसकी हत्या रिपोर्ट दर्ज कराने वाली मां गुड्डी देवी, पिता केपी उर्फ किशनपाल ने मृतका की बुआ बेबी, मौसा अखिलेश और आरोपी पिता के दोस्त रजनेश के साथ मिल कर की थी।

एसपी ने बताया कि परिजन को जान्हवी के चाल चलन पर शक था। जिस कारण से गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से शव को एक गाड़ी में रखकर गढिया शीलमपुर से करीब 500 मीटर दूर गांव निवासी दिनेश और विशेष को फंसाने के लिए एक तख्त पर रख आए थे। मलावन में शव बरामद होने के बाद साजिश के तहत विपक्षी के खिलाफ अपहरण, हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था।

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि जान्हवी की हत्या करने वाले और उसमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस गमछे से गला दबाकर हत्या की गई है। वह गमछा भी पिता किशनपाल की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। शव को ले जाने वाले वाहन को भी कब्जे में लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।