मैनपुरी में पहले मंदिर में रचाई शादी अब घर से निकाला

मैनपुरी के जनपद औरेया के गांव फफूंद निवासी एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर बिछवां क्षेत्र निवासी विवाहिता युवक ने मंदिर में शादी रचा ली। ढाई साल तक दिल्ली में पत्नी बनाकर रखा। इसके बाद दूसरे पत्नी के साथ मिल कर उसे छोड़ दिया। बुधवार को पीड़िता ने एसपी से शिकायत की।

औरेया के गांव फफूंद की रहने वाली शिखा तिवारी ने बताया कि उसकी मुलाकात बरनाहल निवासी जीजा के घर पर थाना बिछवां क्षेत्र के गांव तखरऊ निवासी एक युवक से तीन साल पहले हुई थी। वह एक्सपोर्ट का काम करता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए और मंदिर में शादी रचा ली थी। तब उसे पता नहीं था कि जिस से वह शादी कर रही है। वह पहले से शादीशुदा है। वह पति के साथ ढाई साल तक दिल्ली में रही। इस बीच उसने एक बेटे को भी जन्म दिया। जनवरी 2023 को पति अपनी पहली पत्नी को गांव से लेकर दिल्ली आ गया। तब उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा था। पहली पत्नी उस पर पति को फंसा कर शादी करने का आरोप लगाते हुए धमकाने लगी। 4 दिसंबर को जब वह बिछवां स्थित ससुराल आई तो वहां उसे रहने नहीं दिया गया। पति ने भी साथ रखने से मना कर दिया। उसे इटावा रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर चला गया। पति अब साथ नहीं रख रहा है और मायके वाले साथ नहीं रख रहे हैं। ऐसे में वह अपने मासूम बेटे के साथ आखिर कहां जाए। एसपी ने शिकायत पर थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।