मैनपुरी में पुलिसकर्मियों ने भाजयुमो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष को लाठियों से पीटा, धरने पर बैठे करणी सेना और भाजपा कार्यकर्ता

भाजयुमो पदाधिकारी को जेल भेजे जाने के बाद जिला कारागार पहुंचे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने लाठी मार कर परिसर से बाहर खदेड़ दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसी के विरोध में मंगलवार सुबह भाजयुमो और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय का घेराव किया। धरना प्रदर्शन शुरू कर एसडीएम करहल के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े।

करहल में आमरण अनशन कर रहे भाजयुमो पदाधिकारी विक्रम वैश्य को सोमवार को जेल भेज दिया गया। उनके साथ भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौतम चौहान व अन्य समर्थक भी जिला कारागार पहुंच गए। पुलिस जब नेता को जेल में अंदर कर रही थी तो साथ आए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने गौतम चौहान को लाठी मारना शुरू कर दिया। परिसर से बाहर निकालने के बाद गेट बंद कर लिया। सोमवार देर शाम हुई घटना को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा और करणी सेना के कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंच गए और धरने पर बैठ गए हैं।