मैनपुरी में बस के साथ ही चालकों की भी होगी फिटनेस

मैनपुरी में रोडवेज बसों के साथ ही अब चालकों की भी फिटनेस जांची जाएंगी। हर तीन महीने बाद चालकों की फिटनेस देखा जाएगा। मेडिकल जांच में फिट चालकों को ही लंबी दूरी वाली बसों का आंवटन किया जाएगा। रोडवेज में 50 साल से अधिक उम्र वाले चालकों को कम दूरी वाली बसें ही आवंटित की जाएंगी।

सड़क हादसों को देखते हुए रोडवेज ने नई रणनीति तैयार की है। परिवहन निगम ने अब रोडवेज बसों के साथ ही बस चालकों का भी फिटनेस कराने का निर्णय लिया है। हर तीन महीने बाद रोडवेज की लंबी दूरी वाली बसों के साथ ही बस चालकों की भी फिटनेस जांची जाएगी। प्रबंध निदेशक के आदेश के तहत फिटनेस में फिट मिलने वाले चालकों को ही लंबी दूरी वाली बसों का आवंटन किया जाएगा।

मैनपुरी डिपो की लंबी दूरी वाली बसें दिल्ली और लखनऊ मार्ग पर ही संचालित होती हैं। नए निर्णय के तहत दोनों मार्गो पर अब 50 साल की उम्र वाले चालक ही बसों का संचालन करेंगे। कम दूरी वाले मार्गो पर अन्य चालकों को बसों का आवंटन किया जाएगा। फिटनेस चेक में चालक के हाथ, पैर, आंख को जांचा जाएगा। शिविर लगाकर ही चालकों का फिटनेस कराया जाएगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने नए आदेश जारी किए हैं। लंबी दूरी वाली बसों का संचालन कुशल चालकों द्वारा ही किया जाएगा। बसों के साथ ही चालकों का भी फिटनेस जांचा जाएगा। – संजीव कुमार, एआरएम मैनपुरी डिपो