उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला से ससुरालीजन ने कलेजे का टुकड़ा दूर कर दिया। अब पीड़ित बेटे को वापस दिलाने के लिए थाने में पुलिस से गुहार लगा रही है। पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिरकिचिया निवासी प्रीती ने रविवार को थाने पहुंच कर शिकायत की। पुलिस को बताया कि ससुरालीजन से मतभेद के चलते कुछ महीने पहले से वह अपने मायके थाना किशनी क्षेत्र के कश्यप नगर में रह रही हैं। दो दिन पहले पति राहुल अपने पिता के साथ घर पर आए और बच्चे को खिलाने लगे।
बच्चे को खिलाने के बहाने वह लोग अपने साथ लेकर चले गए। जब काफी देर तक नहीं आए तो वह बेटे को लेने के लिए ससुराल पहुंची। जब एक वर्षीय बेटे को लौटाने के लिए कहा तो पति और ससुर ने साफ मना कर दिया। गाली गलौज करते हुए उसे मोहल्ला मिरकिचिया स्थित ससुराल से भगा दिया।
साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता ने गुहार लगाई कि उसे कलेजे का टुकड़ा वापस दिलाया जाए। वह बच्चे के बिना नहीं रह सकती। एक साल का पुत्र भी अभी उसके बिना नहीं रह पाएगा। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।